6 गेंद में 4 विकेट… डे नाइट प्रैक्टिस मैच में हर्षित राणा का चला जादू

Harshit Rana 6 2024 12 11b11d9b25699b909ca6c53be9db3359 3x2 V7iAvX

22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 6 गेंद के भीतर 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए हर्षित ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम इलेवन डे नाइट प्रैक्टिस मैच के दूसरे और आखिरी दिन अपनी तेज गेंदबाजी का जादू दिखाया. उन्होंने दो बल्लेबाजों को तो खाता भी नहीं खोलने दिया.