6 छक्के… 14 चौके, ईशान किशन ने 64 गेंदों पर ठोका शतक

ishan kishan 2024 12 2cf8c5463c331f8ed4171d88b5680816 3x2 bLLP1V

Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने मणिपुर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 78 गेंदों पर 134 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 14 चौके शामिल थे. इस मैच में ईशान ने विराट सिंह की जगह कप्तानी की और टीम को शानदार जीत दिलाई. इससे ईशान ने दिखा दिया कि वह जितने अच्छे बल्लेबाज हैं उतने ही बेहतरीन वह कप्तान भी साबित हो सकते हैं.