68 साल बाद राजस्थान को हैंडबॉल में सिल्वर, बेटियों का शानदार प्रदर्शन

HYP 4925562 cropped 20012025 094341 img20250120wa0002 watermar 1 3x2

Sports News: 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा रही बाड़मेर जिले के ओगाला गांव की सोनू गोस्वामी और जाटों का बेरा की सुनीता पिंडेल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को बयां किया है.  इनकी बदौलत ही 68 साल बाद राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर हैं. डबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल किया है.