68 साल बाद घर में गंवाई टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया की हार पर सचिन का आया रिएक्शन

sachin tendulkar 14 2024 10 7e7c08f7e7e69d2204c1663dc4a5be3a 3x2 QQjiRg

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज हार पर रिएक्शन दिया है. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया है. अमूमन किसी भी विदेशी टीम के लिए भारत को उसके घर में हराना मुश्किल होता है लेकिन न्यजीलैंड ने भारत के अभेद किले को भेद दिया है. सचिन का कहना है कि किसी भी विदेशी टीम का सपना भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का होता है. और न्यूजीलैंड ने सपने का साकार करने के लिए वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया है.