7 साल का उम्र का फासला, 3 साल का प्यार! क्या अदिति राव हैदरी ने फिर से रचाई शादी?

1 770 x 431 px 3 378x212 MR2RAL

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2024 को तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। 2021 में महा समुद्रम के सेट पर शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी ने 3 साल बाद मुकाम पाया। दोनों तलाकशुदा हैं और यह उनकी दूसरी शादी है। अदिति और सिद्धार्थ के ट्रेडिशनल आउटफिट्स और सादगीभरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया