70 रुपये का शेयर ₹133 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 90% का मुनाफा, IPO निवेशक मालामाल

AvaxApparelsIPO F4qUqG

Avax Apparels and Ornaments IPO Listing: अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने मंगलवार 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने 133 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि इसका आईपीओ प्राइस महज 70 रुपये था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर 90 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ