70-90 घंटे नहीं अब कीजिए 120 घंटे काम! एलॉन मस्क ने तो ‘वर्क लाइफ बैंलेस’ की हवा निकाल दी

musk

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत की तो लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मयण, उनसे आगे निकलकर 90 घंटे काम की बात कही। अब ऐसा लगता है कि दुनिया का सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क ने अपनी डिक्शनरी से ‘वर्क लाइफ बैलेंस’शब्द गायब ही कर दी है। काम करवाने के मामले में एलॉन मस्क तो नारायण मूर्ति और एस एन सुब्रह्मयण से तो इतना आगे निकल गए है कि उन्हें पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

प्रातिक्रिया दे