8 साल पहले जब जय-वीरू ने बांग्लादेश को बना दिया था बसंती

vk rs 2025 02 1ff8fa0c1bb6bfa2e5c5a469c535a991 3x2 EhnRmD

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की आतिशी पारी की वजह से भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 1998 से शुरु हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच ये पहला मुकाबला था. 265 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने शिखकर धवन का विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

प्रातिक्रिया दे