8 साल बाद…स्टार ऑलराउंडर की हो रही इस टूर्नामेंट में वापसी

Hardik Pandya 39 2024 11 e65ab0881767b8467cc871dbf138cc5c 3x2 QdH3hO

हार्दिक पंड्या आगामी सैयद मुश्ताक अली टी0 टूर्नामेंट में बड़ौदा की ओर से खेलेंगे. पंड्या हाल में साउथ अफ्रीका टूर से स्वदेश लौटे हैं. वह बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में बड़ौदा की ओर से घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को टी20 सीरीज जिताने में पंड्या ने अहम भूमिका निभाई थी.