83 कंपनियों के 1100 करोड़ शेयरों का लॉक-इन होने वाला है खत्म, 524 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के, चेक करें पूरी लिस्ट

stock 3 uCZegZ

17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के हैं। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है