निफ्टी ने ऊपर की तरफ 23900 का लेवल ब्रेक किया तो दिखेगी अच्छी रैली, ट्रेडिंग के लिए ये दो स्टॉक पर लगाएं दांव

marketup2 PdI3F8

निफ्टी पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि बाजार में पॉजिटिव मूव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये आगे भी जारी रहने की संभावना है। निफ्टी को रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक का सपोर्ट मिल सकता है जिससे इसमें मूव नजर आ सकता है। निफ्टी में फिलहाल तत्काल रेजिस्टेंस 23900 के आस-पास नजर आ रहा है