
Delhi Election: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी की कोई सुन नहीं रहा है। आतिशी कठपुतली हैं, अरविंद केजरीवाल ने रिमोट के रूप में उनका प्रयोग किया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 10 साल के शासन में कितने मंदिर बनाएं ? हम तो मंदिर बनवाने वाले हैं, हमने राम मंदिर बनवाकर खड़ा किया। हम भगवान बुद्ध का महाबोधि मंदिर, बौद्ध सर्किट बना रहे हैं, हम भगवान बुद्ध का इतिहास संजोकर रख रहे हैं। हम महावीर स्वामी के प्रत्येक तीर्थ को सजा रहे हैं। बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर हमने स्मारक रूपी भव्य स्थान बनाया। हम अपने महापुरुषों और ईश्वरीय शक्तियों के स्थान बनाते हैं। 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने कौन सा मंदिर बनाया है। हम मंदिर बनवाने वाले हैं।
केजरीवाल ने मंदिर, मस्जिद के सामने शराब की दुकानें खुलवाई- तिवारी
बीजेपी सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पुजारियों के श्राप से अरविंद केजरीवाल की सरकार अब जा रही है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में नैतिकता है तो जितने साल से मौलवियों को पैसे दे रहे हैं, उतने साल का पुजारियों को भी दो। आपने पुजारियों को पैसे नहीं दिए, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के सामने आपने शराब की दुकानें खुलवाई। कितनी छुपा लो बात, मगर शोर तो होना है।
चोर-उचक्के आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता बन गए- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही हैं, इसको देखकर दिल्ली के लोग मुस्कुरा रहे हैं। चोर-उचक्के आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता बन गए, इनको शर्म आनी चाहिए। आम आदमी पार्टी बच्चों को शराबी बनाने वाली घटिया पार्टी है। आम आदमी पार्टी के पाप की चर्चा अब होनी चाहिएष जो 10 साल में बोया है, उसको अब काटेंगे।
इसे भी पढ़ें: Sambhal: संभल में पुलिस चौकी पर ओवैसी लागातार हमलावर, फिर उठाए सवाल