Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे सोनू उर्फ समीर मंसूरी की गोली मारकर हत्या करदी गई। वारदात को अंजाम देने गए बदमाशों ने घर में घुसकर जबरदस्त फायरिंग की। गोली लगने के बाद समीर मंसूरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त समीर अपने घर की छत पर दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मना रहा था। इससे पहले कोई कुछ समझ पता बदमाशों ने घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। समीर मंसूरी के सीने में बदमाशों ने दो गोलियां मारी। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश
इस वारदात को 4 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने का आरोप बदमाश फिरोज, सैफू, सोहेब और एक अन्य पर है। आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं। मंसूरी के सीने में 2 गोलियां उतारते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुरानी रंजिश में हत्या
घर में घुसकर अंजाम दी गई इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। मृतक सोनू उर्फ समीर मंसूरी फर्नीचर बनाने का काम किया करता था। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ये पूरी घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: ‘उसके पिता बहू पर गंदी नजर रखते थे…’, मां-बहनों की हत्या करने वाले अरशद की सास का चौंकाने वाला खुलासा