आईटी सेक्टर में हायरिंग धीरे-धीरे अपने ट्रैक पर वापस आ रही है। हालांकि अभी भी कोविड महामारी के बाद की डिमांड के करीब नहीं है लेकिन हायरिंग में 10 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दिख रही है। ये बातें नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज (Info Edge) के एमडी हितेश ओबेरॉय ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ आईटी ही नहीं, बल्कि बाकी सेक्टर में भी हायरिंग की ग्रोथ अच्छी दिख रही है
Hiring Alert: हायरिंग लौटी ट्रैक पर, लेकिन Info Edge के एमडी ने इकॉनमी की इतनी सालाना रफ्तार को बताया जरूरी
![Hiring Alert: हायरिंग लौटी ट्रैक पर, लेकिन Info Edge के एमडी ने इकॉनमी की इतनी सालाना रफ्तार को बताया जरूरी 1 hiring pexels mTTPmJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/hiring-pexels-mTTPmJ.jpeg)