50 रुपये से ज्यादा उछल सकता है ये इंफ्रा स्टॉक, एक दो दिनों में मुनाफे के लिए डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार खरीदारी

dealing Z1WjUb

Dealing Room Check: REC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस ऑटो सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक FII की शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 525-530 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं