B R Goyal Infrastructure IPO: बी आर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के तहत 85.21 करोड़ रुपये के 63.12 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी
B R Goyal Infrastructure IPO: 7 जनवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड से इश्यू साइज तक तमाम डिटेल
![B R Goyal Infrastructure IPO: 7 जनवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड से इश्यू साइज तक तमाम डिटेल 1 ipo5 cbpHPz](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/ipo5-cbpHPz.jpeg)