Dealing Room Check: SBI LIFE पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में जनवरी सीरीज में ताजा खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1475-1485 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
![डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स 1 0308 DEALING ROOM THUMB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/0308-DEALING-ROOM-THUMB-mracsx.jpeg)