FIIs ने शुक्रवार को जोरदार बिकवाली करते हुए 4227 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs से मिला बाजार को सहारा, खरीदी 821 करोड़ की इक्विटी

down market 1200 g0BN2J

शुक्रवार 3 जनवरी घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 821 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 4,227 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ट्रेडिंग सत्र के दौरान FII ने 15,040 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची और 10,813 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं दूसरी तरफ DII ने 10,813 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,512 करोड़ रुपये के शेयर बेचे