तो जरूर खेलते हिटमैन! रोहित की जुबां पर आई वो मजबूरी जिसके चलते बैठे बाहर

Rohit Sharma Sydney Test 2025 01 a5b00ffada3113ca2c2d9c5e11f6fbf0 3x2 HoYKsj

Rohit Sharma Interview: रोहित शर्मा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स को दिए इंटरव्‍यू के दौरान इरफान पठान से बातचीत के करते हुए सिडनी टेस्‍ट से बाहर होने की अपनी मजबूरी के बारे में बताया. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मैच में हिटमैन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. हालांकि वो बैट से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.