Abhijeet Bhattacharya: गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एआर रहमान के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि रहमान ने देर रात उनको रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था। अभिजीत का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सिंगर Abhijeet Bhattacharya ने AR Rahman को सुनाई खरी-खोटी, सालों पुराना एक्सपीरियंस शेयर कर निकाली भड़ास
![सिंगर Abhijeet Bhattacharya ने AR Rahman को सुनाई खरी-खोटी, सालों पुराना एक्सपीरियंस शेयर कर निकाली भड़ास 1 Abhijeet Bhattacharya PHaE2W](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Abhijeet-Bhattacharya-PHaE2W.jpeg)