फेमस यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा भी हाल ही में डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हो गए हैं। यूट्यूबर ने रविवार को खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने का खुलासा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्हें एक फोन कॉल के जरीए इस स्कैम में फंसाया गया
इंटरनेशनल नंबर से आई कॉल और उठाते ही फंस गया ये फेमस यूट्यूबर, 40 घंटे तक रहा Digital Arrest
![इंटरनेशनल नंबर से आई कॉल और उठाते ही फंस गया ये फेमस यूट्यूबर, 40 घंटे तक रहा Digital Arrest 1 Ankush Bahuguna 7JniQS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Ankush-Bahuguna-7JniQS.jpeg)