Unique News: CAA के तहत बिहार में पहली बार महिला को मिली नागरिकता, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Saha05 9X6dNf

Unique News: बिहार के आरा में सुमित्रा रानी शाहा नाम की महिला को CAA के तहत भारतीय नागरिकता मिल गई है। बिहार में यह पहला मामला है। महिला को 40 साल तक इंतजार करना पड़ा। अब सुमित्रा को और उनके परिवार को आधार, राशन कार्ड और पैन कार्ड जैसी सरकारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अभी तक वो इन सुविधाओं से बाहर थी