

(खबरें अब आसान भाषा में)
Stock Market :पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी को 24,200-24,250 रेंज (50 और 100-दिवसीय ईएमए के पास) में मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। अगर निफ्टी इस जोन से ऊपर बना रहता है तो इसके लिए तत्काल रजिस्टेस 24,400-24,500 पर होगा। हालांकि,जब तक यह इस स्तर से नीचे रहता है तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है