Top Bullish Stock: बाजार में गिरावट के बीच एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दी खरीदारी की राय
Top Bullish Stock: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच रिकवरी का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट आई। बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज गिरावट रही।