चीन -अफ़्रीका में साझेदारी के लिए, यूएन महासचिव ने जताया समर्थन

image560x340cropped aGi0aG

चीन और अफ़्रीका के साझा प्रयासों के फलस्वरूप अफ़्रीकी महाद्वीप पर विकास को नई गति प्रदान की जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बीजिंग में गुरूवार को चीन-अफ़्रीका सहयोग शिखर बैठक पर आयोजित फ़ोरम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही है.