Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Godrej Consumer के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Godrej Consumer का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1156 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1143 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी