Assam Coal Mine: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है। इस बीच एक मजदूर मौत हो गई है। जिसका शव बाहर निकाला गया है। सेना और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अब भारतीय नौसेना के गोताखोर ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। खदान में अचानक पानी भर जाने की वजह से मजदूर फंस गए थे
Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान से एक शव बरामद, 6 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान से एक शव बरामद, 6 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 1 Coalkhadan mYq4hR](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Coalkhadan-mYq4hR.jpeg)