SEBI’s intervention in SME IPO Market: जल्द ही लिस्ट होने की तैयारी कर रही कुछ कंपनियों को बाजार नियामक सेबी (SEBI) को तगड़ा झटका दिया है। सेबी ने इन कंपनियों से कुछ खास डिटेल्स का खुलासा करने को कहा है। सेबी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब हाल ही में इसने दो कंपनियों के आईपीओ को रोक दिया था
आईपीओ ला रही कंपनियों को सेबी का झटका, इन डिटेल्स का करना होगा खुलासा
![आईपीओ ला रही कंपनियों को सेबी का झटका, इन डिटेल्स का करना होगा खुलासा 1 sebi zy2sQ4](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/sebi-zy2sQ4.jpeg)