भारत ने बुधवार को मालदीव को बताया कि वह उसकी रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में सहयोग देने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग पर केंद्रित व्यापक वार्ता के लिए मालदीव के अपने समकक्ष मोहम्मद घासन मौमून की मेजबानी की। भारत की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार,
मालदीव को रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने को तैयार भारत
![मालदीव को रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने को तैयार भारत 1 india ready to assist maldives in increasing its capacity for defense preparedness 1736339463091 16 9 2XvQq7](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/india-ready-to-assist-maldives-in-increasing-its-capacity-for-defense-preparedness-1736339463091-16_9-2XvQq7.jpeg)