
माइक्रोसॉफ्ट में एक और दौर की छंटनी की तैयारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत ऐसे एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, जिनकी परफॉर्मेंस कमजोर है। इस ग्लोबल टेक कंपनी ने बार-बार संभावित छंटनी के संकेत दिए है, लेकिन कुल कितनी एंप्लॉयीज की छंटनी की जाएगी, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के प्रवक्ता ने इस कदम की पुष्टि की है और उनका यह भी कहना है कि कंपनी बेहतर परफॉर्म करने वाले टैलेंट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है