बाजार में दूसरे दिन भी हल्की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 23600 के करीब पहुंचा है। HDFC BANK, L&T, ICICI BANK और सन फार्मा ने दबाव बनाया है।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।