निफ्टी और बैंक निफ्टी में सेल ऑन बाउंस की रणनीति अपनाएं, स्विंग्स में से जल्दी निकलने की करें कोशिश- एक्सपर्ट

niftysensex ohbnzO

निफ्टी पर राय देते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि निफ्टी में 23500 का अहम सपोर्ट लेवल टूटते हुए दिखा है। अब 23000 का लेवल सपोर्ट के रूप में काम करेगा। वहीं ऊपर की तरफ 23700 का लेवल रेजिस्टेंस के रूप में दिखेगा। हालांकि आईटी सेक्टर नीचे के लेवल्स से इंडेक्स के लाइफलाइन बन कर आया है। लेकिन ये मानइर पुल बैक लग रहा है