चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी टीम इंडि्या के साथ कप्तानों की फौज

capt 2025 01 c4fba27e160595d9486be04ea94bb18d 3x2 XhuwKq

भारतीय टीम ने अंतिम बार धोनी की कप्तान में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था और उसके बाद से कप्तानी विराट रोहित से होते हुए कई लोगों के पास जा चुकी है . 12 साल बाद जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपना सफर शुरु करेगी तो टीम के पास कप्तान होंगे और यहीं बात टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.