FII ने दिसंबर में IT और Realty स्टॉक्स में की खरीदारी, लेकिन इन सेक्टर्स के बेचे शेयर
January 11, 2025
इस महीने में FPI ने 1.1 अरब डॉलर के आईटी शेयर खरीदे हैं, उसके बाद रियल्टी (562 मिलियन डॉलर) और हेल्थकेयर (442 मिलियन) में भी उन्होंने खरीदारी की है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में प्रत्येक में 368 मिलियन डॉलर का निवेश किया