90 घंटे काम करने को लेकर चल रही बहस में महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी एंट्री मार ली है। बता दें, आनंद महिंद्रा ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की हालिया टिप्पणी पर चुटकी ली। शनिवार को एक मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुए, महिंद्रा ने जोर द
‘मेरी पत्नी बहुत अच्छी हैं और मुझे उन्हें निहारना अच्छा लगता है’, 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का करारा जवाब
!['मेरी पत्नी बहुत अच्छी हैं और मुझे उन्हें निहारना अच्छा लगता है', 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का करारा जवाब 1 blob 170411416985816 9](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/blob-170411416985816_9-BxIS82.jpeg)