14 years old Ira Jadhav Triple century: मुंबई की इरा जाधव ने महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में 346 रन की नाबाद पारी खेल सनसनी मचा दी है. मेघालय के खिलाफ 42 चौके और 16 छक्के की मदद से उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी ठोकते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाली इरा पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं.
वनडे में ट्रिपल सेंचुरी, 14 साल की बच्ची इरा ने तोड़ डाला सहवाग का रिकॉर्ड
![वनडे में ट्रिपल सेंचुरी, 14 साल की बच्ची इरा ने तोड़ डाला सहवाग का रिकॉर्ड 1 Ira Jadhav 2025 01 64ed5ba4315f55455ae9f4e30be1bed3 3x2 YFOVhK](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Ira-Jadhav-2025-01-64ed5ba4315f55455ae9f4e30be1bed3-3x2-YFOVhK.jpeg)