

(खबरें अब आसान भाषा में)
Market Strategy: बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब चार्ट पर काफी कमजोर है। 47,500 तक कोई कायदे का सपोर्ट नहीं दिखता। गिरते छुरे को पड़कने की गलती नहीं करें । इसके बीच शॉर्ट कवरिंग मूव दिखते रहेंगे। जबतक 50,000 हासिल नहीं होगा, कोई रैली भरोसेमंद नहीं है।