Trading Plan: क्या निफ्टी 23,350 का स्तर बरकरार रख पाएगा, बैंक निफ्टी को 48,500 पर सपोर्ट मिलेगा?
January 13, 2025
Share Market : अगर निफ्टी 50 शुक्रवार के अपने निचले स्तर 23,350 को तोड़ता है, तो यह गिरावट 23,263 (नवंबर के निचले स्तर) तक बढ़ सकती है। उसके बाद ये 23,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि, बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि अगर निफ्टी 23,600 से ऊपर वापस जाता है तो तेजी बढ़ सकती है