UP Under 19 Team: यूपी में मिर्जापुर के क्रिकेटर शिवम शुक्ला ने जनपद का नाम रोशन कर दिया है. बचपन में पिता की डांट के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखा. आज शिवम का अंडर-19 क्रिकेट में चयन हुआ है. उनके चयन के बाद परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
(खबरें अब आसान भाषा में)