सीरिया: विस्फोटक सामग्री के अवशेषों से, औसतन हर दिन चार बच्चों की मौतें

image560x340cropped X0sh5Z

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने आगाह किया है कि सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान बिखरे विस्फोटक अवशेषों और बारूदी सुरंगों ने पिछले एक महीने में ही 100 बच्चों की जान ले ली है. इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसी ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि देश भर से आयुध सामग्री को हटाने की परियोजनाओं के लिए जल्द समर्थन दिए जाने की आवश्यकता है.