चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में पटेल के पावर प्ले का शिकार हो सकते है जडेजा

jadeja axar 2025 01 fc9972c7c000c3789683ef8097ddeadd 3x2

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल को चुना गया. इस चयन के बाद कयास ये लगाया जाने लगा कि 36 साल के रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है . सफेद बॉल क्रिकेट में मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो अक्षर ज्यादा बेहतर नजर आ रहे है वहीं सूत्रों की माने तो कप्तान और कोच भी अक्षर पटेल के पक्ष में अपना वोट दे सकते है .