टेस्ट-टी 20-वनडे तीनों कप्तान का मुंबई कनेक्शन से बढ़ रही है टेंशन !

captain 2 2025 01 17ff22f782b9b184f07c3d966ee5a23e 3x2 j2I6tF

भारतीय क्रिकेट में एक लंबे अर्से के बाद वो दौर आया है जब तीनों फार्मेट का कप्तान मुंबई से है और ये तीनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है जिसका कप्तान हार्दिक पांड्या है. यानि कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट में जिस वर्चस्व की लड़ाई को हम 70-80 के दशक में देखते है वो दोबारा होती नजर आ रही है. वैसे ये इत्तेफाक भी हो सकता है और ऐसा नहीं है तो ये भारतीय क्रिकेट को सतर्क रहने के संकेत है .