चैंपियंस ट्रॉफी में रहा है उल्टे हाथ के उस्तादों का बोलबाला

left is right 2025 01 4645d0797082d35ecc3d71d1c342fc35 3x2 aKGSeg

चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण काआयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा . इससे पहले के सभी आठों संस्करण में एशियाई मूल और बाएं हाथ के बल्लेबाजोें का बोलबाला रहा है . टॉप 5 बल्लेबाजों में क्रिस गेल को छोड़कर सभी एशियाई मूल के है और महिला जयवर्धने को छोड़कर सभी बल्लेबाज कुमार संगकारा, शिखर धवन और सौरव गांगुली उल्टे हाथ के उस्ताद रहे है.