गुटेरेश का, 2025 में उथल-पुथल के बीच, ‘कार्रवाई के ज़रिए उम्मीद’ पर ज़ोर

image560x340cropped LdXJh8

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि दुनिया अभूतपूर्व चुनौतियों से जूझ रही है, लेकिन 2025 में सतर्क आशावाद के कारण भी मौजूद हैं – लम्बे समय से प्रतीक्षित ग़ाज़ा युद्धविराम, जलवायु कार्रवाई, असमानता से निपटना और सार्वजनिक भलाई के लिए एआई का उपयोग करना.