
उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई जिलों में कोहरे की चादर छाई हुई है। दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलती है लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। ठंड और घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं भीषण ठंड को देखते हुए कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।