क्रिकेटर रिंकू सिंह का इस बड़े परिवार से जुड़ने वाला है रिश्ता, जल्द होगी सगाई

HYP 4923369 cropped 18012025 173856 77853a7968e5432bc9f1a0ba4a 2 3x2 Hr4ebl

Rinku Singh- Priya Saroj Wedding: अलीगढ़ के रहने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के साधारण परिवार में हुआ था. रिंकू सिंह ने शुरुआती दौर में पिता के साथ सिलेंडर वितरण का भी काम किया और गरीबी से लड़ते हुए क्रिकेट के मैदान में अपनी जगह बनाई. रिंकू सिंह आज करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. सपा सांसद प्रिया सरोज से उनकी शादी होने जा रही है.