अमेरिका में हैदराबाद के छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार, पिता बोले- ‘मैंने टैक्सी चलाकर उसे पढ़ाया-लिखाया, लेकिन…’

shoot PKlMvY

Indian student shot dead in US: वाशिंगटन में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारे गए हैदराबाद के 26 वर्षीय छात्र रवि तेजा का परिवार इस घटना के बारे में जानकर सदमे में है। छात्र रवि तेजा के पिता चंद्रमौली ने सोमवार को खबर मिलने पर कहा, “वह लक्ष्य लेकर गया था। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह लौटेगा”