होटल की रिसेप्शनिस्ट से पहली शादी, फिर मॉडल से हुआ प्यार

vinod kambli team india 2025 01 86a70e4c87bbf8ca78eafa5e9c8c0e9c 3x2 9FwVaQ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आर्थिक तंगी से गुजर रहे इस धुरंधर को पिछले साल अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नशे की लत ने क्रिकेट और निजी जिंदगी दोनों ही खराब कर दिया. विनोद कंबली की पहली शादी होटल की रिसेप्शनिस्ट नोएला लुईस से हुई थी लेकिन यह रिश्ता नहीं चला और उन्होंने फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की.