संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के उन कार्यकारी आदेशों पर खेद प्रकट किया है जिनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अमेरिकी सदस्यता को समाप्त करने और पेरिस जलवायु समझौते से हट जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
अमेरिका के WHO, पेरिस समझौते से हटने पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रकट किया खेद
![अमेरिका के WHO, पेरिस समझौते से हटने पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रकट किया खेद 1 image560x340cropped GQlBTO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/image560x340cropped-GQlBTO.jpeg)