Saif Ali Khan attack: रिपोर्ट के अनुसार एक हाउसकीपिंग फर्म ने सुरक्षा मानकों का पालन करने में गंभीर चूक की है। फर्म के पास प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट (PSARA) के तहत जरूरी ऑपरेशनल लाइसेंस नहीं है। इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड्स को जरूरी ट्रेनिंग और इमरजेंसी इक्विपमेंट प्रदान नहीं किए गए हैं
Saif Ali Khan attack: तैनात सिक्योरिटी गार्ड के पास नहीं था लाइसेंस, विजिटर रजिस्टर भी नहीं किया जाता मेंटेन
![Saif Ali Khan attack: तैनात सिक्योरिटी गार्ड के पास नहीं था लाइसेंस, विजिटर रजिस्टर भी नहीं किया जाता मेंटेन 1 Saif Ali Khan House 1](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Saif-Ali-Khan-House-1-bx9ysW.jpeg)